Latest Update

उत्तरखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में 07 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जा रहा है बहुउद्देशीय जागरूकता शिविर नशा मुक्त भारत बहुउद्देशीय जागरूकता शिविर के सफल क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

हरिद्वार। नशामुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए 07 दिसंबर को उत्तराखंड विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के संयुक्त तत्वाधान में बहुउद्देशीय जागरूकता जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसके सफल क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नशा मुक्त भारत जागरूकता बहुउद्देशीय शिविर कार्यक्रम के लिए जिस स्तर पर जो भी कार्यवाही एवं व्यवस्थाएं की जानी है इसके लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ समय से सभी व्यवस्थाएं को पूर्ण कर ली जाए।

उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि बहुउद्देशीय शिविर को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं आम जनमानस को योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए स्टॉल लगाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि बच्चों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखने के लिए स्लोगन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिए गए।  

उन्होंने चिकित्साधिकारी को भी निर्देश दिए हैं कि इस बहुउद्देशीय शिविर में स्वास्थ्य कैंप का भी आयोजन किया जाए, जिसमें मानसिक रोगियों का भी परीक्षण कराया जाए। जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध हो सके। उन्होंने कृषि,उद्यान, बाल विकास, परिवहन, समाज कल्याण आदि विभागों को अपनी-अपनी योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को भी लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

 बैठक में सचिव जिला विधिक प्राधिकरण सीनियर सिविल जज सिमरनजीत कौर ने अवगत कराया है कि उत्तराखंड विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में 07 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे से कोर कॉलेज में नशा मुक्त भारत जागरूकता बहुउद्देश्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय नैनीताल मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य संरक्षक एवं अध्यक्ष यूकेएसएलएसए नैनीताल होंगे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी आरके सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अविनाश भदौरिया, सहायक परिवहन अधिकारी निखिल, शर्मा नेहा झा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS