
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी प्रमोद गोयल जी ने कहा की आज व्यापारियों को अतिक्रमण के नाम पर अत्यधिक प्रताड़ित किया जा रहा है जबकि सच्चाई यह है कि आज बाजार अपना स्वरूप खो चुके हैं सिविल लाइन नगर के मुख्य बाजार में आता है लेकिन आज वहां पर ना तो पार्किंग की व्यवस्था है ने ही टॉयलेट की व्यवस्था है शीघ्र ही इसके लिए प्रशासन एवं विधायक और नगर की मेयर से मुलाकात कर ज्ञापन दिया जाएगा।
जिला अध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही नगर में एक बहुत बड़ा व्यापारी सम्मेलन एवं जिला कार्य समिति की बैठक आयोजित होनी प्रस्तावित है जिसके लिए प्रदेश नेतृत्व का मार्गदर्शन लिया जा रहा है ऑनलाइन व्यापार से स्थानीय व्यापारियों की आर्थिक स्थिति पर बहुत ज्यादा असर पड़ रहा है हम सबको एक मुहिम चलानी चाहिए जिसमें ऑनलाइन की बिक्री के बहिष्कार के लिए उपभोक्ताओं को अपील की जाए। हमें व्यापारियों से काफी शिकायतें जीएसटी विभाग से भी मिल रही है जिसके लिए बहुत जल्दी प्रतिनिधिमंडल जीएसटी अधिकारियों से भी मिलेगा।
इस अवसर पर जिला महामंत्री विभोर अग्रवाल ने कहा की न केवल सिविल लाइन बल्कि आज रुड़की के सभी मुख्य बाजारों में पार्किंग की एवं टॉयलेट की बहुत बड़ी समस्या खड़ी हुई है खासकर जो महिलाएं बाजारों में खरीदारी करने आती हैं उनके लिए टॉयलेट की बहुत बड़ी समस्या है एवं पार्किंग ना होने के कारण बाजार में आने से ग्राहक बचाने लगा है जिससे व्यापारियों को बहुत अधिक नुकसान हो रहा है बिजली के खंभे भी सड़कों के चौड़ीकरण के बाद बीच में आ गए हैं साथ ही बेतरतीब ढंग से उन पर तार बंधे हुए हैं जिसके कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है उन्होंने कहा की प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल व्यापारियों की सेवा के लिए पूर्णतया प्रतिबद्ध है इसके लिए हमें चाहे मुख्यमंत्री तक जाना पड़े हम मुख्यमंत्री तक जाएंगे और व्यापारियों की समस्या का हल करवा कर रहेंगे
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रमोद रस्तोगी, मोहित अग्रवाल, योगेश गर्ग वैभव अग्रवाल, जिला संगठन मंत्री पुनीत कुमार, रजनीश गुप्ता जिला मंत्री रमन वर्मा कार्यकारिणी सदस्य विपिन सिंगल, युवा विंग कोषाध्यक्ष ध्वज सिंघलअमित सोनकर एवं वरुण जैन उपस्थित रहे




