Latest Update

प्राचीन सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में राष्ट्र कल्याण हेतु हुआ सुंदरकांड का पाठ एवं महायज्ञ,देशभर में होंगे आयोजन,सपना गोयल

रुड़की।सत्य सनातन नारी शक्ति,लखनऊ द्वारा रुड़की के प्रसिद्ध सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में सुंदरकांड का पाठ राष्ट्र कल्याण के लिए एवं महायज्ञ व हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया गया,जिसमें सैकड़ों नारी शक्ति ने भाग लिया।सभी ने हिंदू राष्ट्र व सनातन का संकल्प लिया।मुख्य अतिथि गुरुदेव आचार्य रमेश महाराज जी महाराज ने कहा कि यह अभियान बहुत ही अच्छा है।युवा शक्ति,नारी शक्ति मिलकर राष्ट्र के लिए सनातन को जागृत कर रही हैं,जो बहुत ही श्रेष्ठ कार्य है।सुंदरकांड महाअभियान बहुत ही श्रेष्ठ कार्य है,जिससे भगवान श्री राम की शक्ति जागृत होगी और राम पुनः प्रकट हो राष्ट्र का कल्याण करेंगे।उन्होंने सभी समिति की सदस्यों को शुभकामनाएं दी और कहा कि प्रभु राम की कृपा से प्रत्येक घर प्रत्येक परिवार में सुंदर कांड का पाठ होने से युवा शक्ति में संस्कार उत्पन्न होंगे।कहां कि सनातन संस्कृति से ही विश्व का कल्याण होगा,जहां सुख शांति समृद्धि होगी।श्री हनुमान जी ने हमेशा श्री राम की सेवा की है,तो हनुमान जी की कृपा से ही प्रभु राम हमें प्राप्त होंगे।प्रत्येक जीव आत्मा को प्रभु नाम की सेवा करनी चाहिए।प्रभु हनुमान जी का नाम लेकर आगे बढ़ना चाहिए।सत्य सनातन नारी शक्ति अभियान की संयोजिका सपना गोयल ने कहा कि आज बीस हजार मातृशक्ति हमारे साथ जुड़ चुकी हैं।उत्तर प्रदेश के बीस जिलों में निरंतर सुंदरकांड का पाठ हमारे संगठन द्वारा किया जा रहा है।अयोध्या धाम में भी सुंदरकांड का पाठ किया जाता है।उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि प्रत्येक परिवार में सुंदरकांड का पाठ हो।प्रत्येक युवा सुंदरकांड का पाठ करें।हर शनिवार व मंगलवार को प्रत्येक घर तथा प्रत्येक मंदिर में सुंदरकांड का पाठ होना चाहिए।सनातन धर्म रक्षिणीसभा के महामंत्री सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि उनका संगठन निरंतर हिंदुत्व को एक कर रहा है।सभी हिंदुओं को एक होकर आगे बढ़ना चाहिए।हमारी एक ही जाति है सनातन और हमें भगवान श्री हनुमान जी के प्रभु श्री राम के बताएं मार्ग पर चलना चाहिए,जिससे राष्ट्र का कल्याण हो।उन्होंने सभी युवा शक्ति का आह्वान किया कि वह निरंतर प्रभु राम के बताएं मार्ग पर चले।कार्यक्रम में बीना नौटियाल,रेखा रावत,राधा भटनागर,चित्रा गोयल,राधा भंडारी,सुलक्षणा सेमवाल,सुधांशु वत्स,आचार्य रोहित शास्त्री,प्रकाश नौटियाल,रानी सिंह,पूजा वर्मा,निकिता शर्मा,अदिति,रीना अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।समापन सभी को प्रसाद वितरित कर किया गया।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS