Latest Update

* *स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने सिविल अस्पताल रुड़की का औचक निरीक्षण किया, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार हेतु किए महत्वपूर्ण ऐलान*

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज सिविल अस्पताल रुड़की का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं, सफाई व्यवस्था और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का गहन मूल्यांकन किया। इस मौके पर उन्होंने सीएमएस संजय कंसल से अस्पताल की कार्यप्रणाली और मरीजों की संख्या के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

सीएमएस ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 700 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, जबकि वर्तमान में 32 चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बढ़ते मरीजों के भार को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में आईसीयू के लिए नई नर्सों की अतिरिक्त तैनाती की घोषणा की। साथ ही उन्होंने रुड़की में एक अत्याधुनिक क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाने की भी घोषणा की, जिससे गंभीर मरीजों को बेहतर और त्वरित उपचार उपलब्ध हो सकेगा।

निरीक्षण के दौरान अस्पताल की सफाई व्यवस्था को मंत्री ने संतोषजनक पाया, किन्तु कुछ मरीजों द्वारा भोजन की गुणवत्ता पर उठाई गई शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने अस्पताल प्रशासन को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों की सुविधा और संतुष्टि सर्वोच्च प्राथमिकता है, और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर स्वास्थ्य मंत्री ने क्षेत्र में सक्रिय झोलाछाप चिकित्सकों पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि जल्द ही सीएमएस संजय कंसल के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया जाएगा, जिससे फर्जी चिकित्सकों पर अंकुश लगे और आमजन सुरक्षित व मानक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें।

इस अवसर पर जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह और वरिष्ठ भाजपा नेता मयंक गुप्ता ने भाजपा सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में दी जा रही योजनाओं और सुधारों पर जानकारी साझा की।

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सुमित अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि बृजेश गुप्ता, पूर्व सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, संजय प्रजापति, रोमा सैनी, मनोज मेहरा,आशीष अग्रवाल, ध्रुव गुप्ता,डॉ. प्रणय प्रताप सिंह, डॉ. रजत सैनी, डॉ. राजकुमार, डॉ. नितीश, डॉ. सतीश, डॉ. रामकेश पांडे सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य मंत्री के इस निरीक्षण से क्षेत्रवासियों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की उम्मीद और मजबूत हुई है।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS