
रूड़की। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर यातायात पुलिस रुड़की द्वारा यातायात सुधार अभियान के तहत प्रेम मंदिर तिराहा, नया पुल पश्चिम चौराहा, रुड़की पर वाटर टैंक बैरियर से डिवाइडर बनाए गए जिससे यातायात सुगम और सुरक्षित हो सके तथा गलत दिशा में चलने वाले वाहनों पर लगाम लग सके। इस दौरान यातायात निरीक्षक द्वारा आमजन से यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया।




