Latest Update

भाषण में आराधना, सामाजिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी में अर्णव, सामाजिक विज्ञान में आफरीन ने बाजी मारी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की में जनपद स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव संपन्न

रुड़की। समग्र शिक्षा एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड के तत्वाधान में जनपद स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव का आयोजन जिला शिक्षक एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की के प्रांगण में संपन्न हुआ। 

इस अवसर पर सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी, भाषण प्रतियोगिता एवं सामाजिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें हरिद्वार जिले के नारसन, रुड़की, बहादराबाद, लक्सर, भगवानपुर एवं खानपुर ब्लॉक के चयनित प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

प्रतियोगिता का संचालन डॉक्टर संतोष कुमार चमोला (सामाजिक विज्ञान जिला समन्वक हरिद्वार) ने किया। 

महोत्सव में मुख्य अतिथि वीरेंद्र जाती विधायक झबरेड़ा, ने उपस्थित होकर शुभारंभ किया इस अवसर पर सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित किया एवं सरस्वती वंदना , एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया जिसे सुनकर उपस्थित जनसमूह मंत्र मुक्त हो गए।

मंच पर भूपेंद्र सिंह (कार्यक्रम प्रभारी), अशोक सैनी(प्रभारी,प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की), )खंड शिक्षा अधिकारी ,रुड़की )अभिषेक शुक्ला, आशुतोष भंडारी (मुख्य शिक्षा अधिकारी, हरिद्वार) ने उपस्थित होकर मंच साझा किया।

सामाजिक विज्ञान महोत्सव में भाषण प्रतियोगिता में आराधना (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ज्वालापुर) ने प्रथम प्राप्त किया, दूसरा स्थान जोया (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गुलाब शाह पीर रुड़की) ने प्राप्त किया, तीसरा स्थान फातिमा परवीन (राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मानक मजरा भगवानपुर) ने प्राप्त किया।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अर्णव सैनी (अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की) ने प्राप्त किया दूसरा स्थान कामाक्षी (राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दक्ष कनखल बहादराबाद) ने प्राप्त किया, कामाक्षी (राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेबर हरी नारसन)।

सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी मे आफरीन (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गुलाब शाह पीर रुड़की) ने प्रथम स्थान, दूसरा स्थान आयरन (राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रोहलकी दयालपुर भगवानपुर) ने प्राप्त किया एवं तीसरा स्थान करुणा (राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेड़ी कला लक्सर) ने प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता में शैलेंद्र गौड़, सत्येंद्र कुमार, डॉ रविंद्र चौहान, परवेज आलम, ताजीन अली, योगेश कुमार, संतोषी बिष्ट, कल्पना, सुशील चौधरी, डॉक्टर प्रवीण कुमार, विनोद कुमार यादव, डॉ ज्ञान प्रकाश सिलस्वाल पंकज कुमार, आलोक द्विवेदी, विवेक राठी (राजकीय शिक्षक संघ हरिद्वार मंत्री) एवं संदीप सैनी आदि ने उपस्थित होकर अपना सहयोग दिया। एससीईआरटी से डॉ मनोज बहुगुणा ( एनईपी प्रकोष्ठ) द्वारा भी अपने विचार रखे गए। अंत में( जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की के प्रभारी प्राचार्य) अशोक सैनी ने प्रतिभागियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS