Latest Update

नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में विकास कार्यों के प्रस्ताव पारित किए गए

कलियर। नगर पंचायत कलियर की बोर्ड बैठक में विकास कार्यों के कई प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें नगर की सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने,स्ट्रीट लाइट व्यवस्था ठीक करने,पानी की निकासी,प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई प्रस्ताव पारित किए गए।

बुधवार को नगर पंचायत सभागार में नगर पंचायत अध्यक्ष समीना खातून की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया।जिसमे सभासद अमजद मलिक,नाज़िम त्यागी,दिलबाग त्यागी, मेहरुबा, जाबिर, दानिश सिद्दीकी, राशिद अली,जीनत खातून, रेशमा परवीन ने बिजली, पानी,सीवर समेत करीब 165 प्रस्ताव दिए।इसके अलावा बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर में महिलाओं और बच्चों के लिए इमाम साहब दरगाह से किलकिली साहब तक एक वॉकिंग रोड बनाने का प्रस्ताव रखा गया। अधिशासी अधिकारी इस दौरान कुलदीप चौहान ने बताया कि बोर्ड बैठक में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को दुरस्त करने, साफ सफाई, महिला ओर बच्चों के लिए वॉकिंग मार्ग बनाने का निर्णय लिया गया है। नगर के सभी नौ वार्डो में कई निर्माण कार्यों को भी स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में नगर की समस्याओं को हल करने को लेकर जल संस्थान, जल निगम, विद्युत विभाग, लोनिवि, समाज कल्याण आदि विभागों की समय-समय बैठकें करने का निर्णय भी लिया गया।उन्होंने बताया कि सभी के प्रस्ताव को ले किया और अन्य प्रस्ताव को डीपीआर बनाकर शासन को भेज दिया गया हैं।अध्यक्ष समीना खातून ने बताया कि बोर्ड बैठक में सभी सभासदो के प्रस्तावों के ले लिया गया है।विधायक हाजी फुरकान अहमद ने बताया कि बोर्ड बैठक नगर के विकास से सम्बंधित प्रस्ताव पर चर्चा की गई और । इस दौरान विधायक हाजी फुरकान अहमद ,सलीम प्रधान, सत्तार अहमद,अमीर आजम,जावेद साबरी, रहीस अहमद,इस्तेकार प्रधान,अहसान कुरैशी, गौरव आदि मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS