
रुड़की। बहुउद्देशीय किसान सहकारी समिति पनियाला के नवनिर्वाचित बोर्ड ने पदभार ग्रहण किया। बोर्ड की प्रथम बैठक भी हुई। जिसमें किसानों वह समिति के उत्थान को लेकर गंभीरता पूर्वक चर्चा हुई।
किसान सेवा सहकारी समिति के पदभार ग्रहण समारोह में पहुंची जिलाध्यक्ष डॉक्टर मधु सिंह ने सभापति निर्वाचित हुई रिया तंवर को पदभार ग्रहण करवाया। उन्होंने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार ने महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए विशेष कदम उठाए हैं। रिया तंवर इस समिति की पहली महिला सभापति निर्वाचित हुई है जो कि किसानों के हित में मजबूती के साथ कार्य करेंगी और केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को सीधे किसानों तक पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाएंगी। नवनिर्वाचित सभापति रिया तंवर ने कहा कि समिति से जुड़े किसानों के हितों के लिए कार्य करना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। किसानों को खाद,कृषि यंत्र,ऋण आदि कार्यों के लिए चक्कर न काटने पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस अवसर पर बोर्ड की प्रथम बैठक हुई जिसमें पिछली बोर्ड बैठक की पुष्टि,ऋण के लिए आए आवेदनों पर चर्चा, दो विशेष निदेशकों की नियुक्ति पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्य सलाहकार रहेप्रोफेसर डॉक्टर नरेंद्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा,,पूर्व राज्यमंत्री डॉक्टर रामपाल सिंह,लक्सर गन्ना समिति अध्यक्ष अनुराग चौधरी,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अनीश गौड,संदीप,वरुण त्यागी, पूर्व सभापति नवनीत सिंह आदि मौजूद रहे।




