
लंढौरा l चमन लाल महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा 25 नवंबर 2025 को “युवा संसद प्रतियोगिता” का सफल आयोजन किया गया। शासन के निर्देशानुसार आयोजित इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की 55 छात्राओं ने प्रतिभाग किया और अपने उत्कृष्ट संसदीय कौशल एवं वक्तृत्व प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पंडित रामकुमार शर्मा, सचिव अरुण हरित, कोषाध्यक्ष अतुल हरित तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया तथा अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि युवा संसद प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक मूल्यों, संसदीय परंपराओं और भारतीय संसद की कार्यप्रणाली की गहन समझ प्रदान करना है। यह कार्यक्रम छात्रों को विवेकपूर्ण संवाद, वाद-विवाद, नीति-निर्माण प्रक्रिया तथा निर्णय क्षमता विकसित करने का अवसर देता है।
इस अवसर पर प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा संसद कार्यक्रम युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने, नेतृत्व क्षमता विकसित करने, तथा देश के भविष्य के जिम्मेदार नागरिक के रूप में उभरने हेतु सशक्त मंच प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि इस मंच के माध्यम से विद्यार्थी संसद की प्रक्रियाओं, नियमों, परंपराओं, प्रश्नोत्तर पद्धति तथा बहस तकनीक की वास्तविक अनुभूति प्राप्त करते हैं।
कार्यक्रम का संचालन युवा संसद प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी डॉ. निशु कुमार ने कुशलतापूर्वक किया। उन्होंने सभी प्रतिभागी छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम उनके आत्मविश्वास, नेतृत्व, विश्लेषणात्मक क्षमता और संप्रेषण कौशल को और अधिक मजबूत करेगा।
कार्यक्रम के अंत में सहायक नोडल अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों, प्रतिभागी छात्राओं तथा आयोजन से जुड़े सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कार्यक्रम की सफलता का प्रमाण रही।
युवा संसद प्रतियोगिता ने महाविद्यालय परिसर में उत्साह, ऊर्जा और लोकतांत्रिक जागरूकता का वातावरण निर्मित कर दिया तथा विद्यार्थियों में राष्ट्रहित के प्रति नई सोच और संवेदना का संचार किया।




