Latest Update

अनुशासन से ही जीवन में हर पग पर प्राप्त हो सकती है कामयाबी  क्वांटम विश्वाविद्यालय, रुड़की में एनसीसी वरिष्ठ स्कंध की स्थापना

रुड़की। 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के तत्वाधान में क्वांटम विश्वविद्यालय, रुड़की में संचालित शिविर के आठवें दिन क्वांटम विश्वविद्यालय में एनसीसी वरिष्ठ स्कंध की एक प्लाटून की स्थापना की गई । क्वांटम विश्वविद्यालय 84 उत्तराखंड बटालियन के अंतर्गत एनसीसी प्राप्त करने वाला 45वा विद्यालय है । आज स्थापना दिवस कार्यक्रम में बटालियन के कार्यवाहक कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार सिंह द्वारा उपस्थित कैडेट्स को एनसीसी का उद्देश्य एकता और अनुशासन विषय पर एक लघु कहानी सुनाई और बताया कि अनुशासन से ही जीवन में हर पग पर कामयाबी प्राप्त की जा सकती है । उन्होंने बताया कि एनसीसी के माध्यम से क्वांटम विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं भारतीय सेना में जाकर अपना भविष्य बनाने के नए अवसर खोज पाएंगे व एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट के माध्यम से एनसीसी स्पेशल एंट्री में भी प्रतिभाग करने का शुभ अवसर प्राप्त होगा । कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति व कमान अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । स्थापना दिवस के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर (डॉ) विवेक कुमार द्वारा क्वांटम विश्वविद्यालय में एनसीसी की स्थापना को अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए सेना में जाने का सुयोग्य अवसर बताया गया व उन्हें भविष्य में चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहने की भी सलाह दी गई । इस अवसर पर विद्यालय के कुल सचिव डॉ अमित दीक्षित द्वारा एनसीसी की स्थापना को मील का पत्थर होना बताया गया व कमान अधिकारी 

से एनसीसी की सीट्स बढ़ाने हेतु भी निवेदन किया गया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डायरेक्टर, क्वांटम स्कूल ऑफ़ टेक्नोलॉजी बृजमोहन सिंह द्वारा बटालियन के ट्रेनिंग को-ऑर्डिनेटर रवि कपूर को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । आज स्थापना दिवस कार्यक्रम में बटालियन के सूबेदार मेजर अमर सिंह रावत की उपस्थिति रहे ।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS