
रुड़की। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्वान पर आज जनपद हरिद्वार से भारी संख्या में शिक्षकों एवं कर्मचारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया । गढ़वाल मंडल का नेतृत्व कर रहे विकास कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि गढ़वाल के सात जनपदों से अच्छी संख्या में शिक्षक कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है । पेंशन बुढ़ापे की लाठी एवं सम्मान है । रैली प्रभारी वीरसिंह पंवार द्वारा जानकारी दी गई कि जनपद हरिद्वार पेंशन की लड़ाई में हमेशा से अग्रणी भूमिका में रहा है जिसका उदाहरण आज हमने देख लिया है । जनपद प्रभारी सदाशिव भास्कर ने जानकारी दी कि सरकार को एनपीएस एवं यूपीएस पेंशन योजना के साथ ओपीएस का विकल्प भी अवश्य देना चाहिए । जनपद अध्यक्ष सुखदेव सैनी एवं जनपद मंत्री ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि जनपद हरिद्वार में विगत सप्ताह से पुरानी पेंशन बहाली हेतु जागरूकता अभियान सभी विभागों में पहुंचकर चलाया जा रहा था जिसके परिणामस्वरूप आज शिक्षकों एवं कर्मचारियों के द्वारा भारी संख्या में दिल्ली में प्रतिभाग किया गया, इससे प्रतीत होता है कि देश के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने एनपीएस एवं यूपीएस को पूरी तरह नकार दिया है ।
दिल्ली महा रैली में जनपद रैली प्रभारी वीर सिंह पवार, सदाशिव भास्कर, रैली सप्रभारी सुरेश पाल सिंह, ललित मोहन जोशी, मदनपाल सिंह, संजय वत्स, निरोंम चौधरी, बस प्रभारी मनोज बरछीवाल, खेमानंद भट्ट, तारा सिंह, बबलू सिंह अधाना, सोमपाल सिंह, कुलदीप सिंह, कृष्ण पाल सिंह, शरद शर्मा, ज्योतिराम, तेजवीर सैनी, मोहम्मद इकराम, सतेन्द्र कुमार, विनय त्यागी, बृजमोहन मौर्य ,दर्शन सिंह पंवार एवं उनके साथ हजारों की संख्या में जनपद के शिक्षक कर्मचारियों के द्वारा प्रतिभा किया गया ।




