Latest Update

इनरव्हील क्लब द्वारा ऑरेंज कैंपेन के अंतर्गत महिला जागरूकता रैली निकाल दिया महिलाओं के खिलाफ अपराध व शोषण रोकने का संदेश 

रुड़की।इनरव्हील क्लब 308,जोन-10 द्वारा ऑरेंज कैंपेन के अंतर्गत महिलाओं के विरुद्ध हिंसा के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु एक प्रभावशाली रैली का आयोजन किया गया।रैली का शुभारंभ प्रातः नगर निगम रुड़की से हुआ,जिसे मेयर अनीता देवी अग्रवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया।अनीता देवी अग्रवाल ने क्लब

सदस्यों के साथ पूरे सिविल लाइन बाजार में नारों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया और समाज को यह सशक्त संदेश दिया कि नारी किसी से कम नहीं है और उसके सम्मान में ही समाज का मान है।रैली बोट क्लब तिराहे पर समाप्त हुई।बीच रास्ते में मेथोडिस्ट कॉलेज की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिला सशक्तिकरण और संवैधानिक अधिकारों पर जोरदार

प्रस्तुति दी,जिसने उपस्थित नागरिकों को जागरूक किया।रैली के माध्यम से क्लब ने नारी सम्मान,सशक्तिकरणऔर हिंसा के विरुद्ध आवाज को जन-जन तक पहुँचाया गया।इस अवसर पर सुजाता आहूजा,डॉ०रमा भार्गव,शशि कीर व जोन-10 के पांचों क्लब के अध्यक्ष रजनी नागपाल,निशा सुराणा,पूजा लूथरा,ममता सिंह,पूनम परिधा और अन्य सदस्य उपासना मित्तल,नीलम मधोक

शूबी,तरणजीत,नेहा गुलाटी,कमलेश सरीन,साक्षी,रीतिका सोनिया,नीलू धवन,सांची सरीन,सरिता अरोड़ा,सरिता पुंडीर,जनक कोहली,दिव्या,महिमा,शिल्पी,मोनिका पाल,सीमा जैन,ऋतु टंडन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS