Latest Update

झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास कराना लक्ष्य विधायक वीरेंद्र जाति ने सड़कों का लोकार्पण किया

रुड़की। झबरेडा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगर निगम रुड़की के वार्ड नंबर 19 में लगभग 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़कों का लोकार्पण रविवार को झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति के द्वारा क्षेत्रीय लोगों के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने विधायक वीरेंद्र जाति का फूल माला पहनकर स्वागत किया।इस अवसर पर विधायक वीरेंद्र जाति ने कहा कि झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र का विकास करना उनका पहला लक्ष्य है। इसी लक्ष्य के साथ वह जिन-जिन क्षेत्रों में सड़कों की समस्या है,वहां पर सड़कों का निर्माण करवा रहे है। विधायक वीरेंद्र जाति ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की साथ ही समस्या भी सुनी। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र की जनता की मांग थी कि क्षेत्र में जल भराव की समस्या बनी हुई है और यहां पर सड़के नहीं बनी हुई है। इसी मांग को देखते हुए उनके द्वारा उनकी निधि से क्षेत्र में बनी सीसी रोड का लोकार्पण किया गया है। साथ ही कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। विधायक वीरेंद्र जाति ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस प्रकार के कार्य आगे भी किए जाएंगे साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार और सांसदों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज प्रदेश में भाजपा की सरकार है और लोकसभा हरिद्वार में दो राज्यसभा सांसद और भाजपा सांसद हैं और अगर बात की जाए रुड़की नगर निगम की तो वहां भी भारतीय जनता पार्टी की मेयर और पार्षद है। परंतु उन्हें किसी प्रकार का कोई भी सहयोग क्षेत्र के विकास कार्य के लिए नहीं मिलता है। क्षेत्र के लोगों ने कहा कि काफी लंबे समय से क्षेत्र में समस्याएं उत्पन्न हो रही थी। उन्होंने क्षेत्रीय पार्षद एवं रुड़की नगर निगम के अधिकारी व मेयर को क्षेत्र में इन समस्याओं से अवगत कराया था। परंतु उनके द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि विधायक वीरेंद्र जाति ने हमारी समस्या का समाधान कराया है इसके लिए हम सभी कालोनीवासी उनका धन्यवाद व आभार वक्त करते हैं। जिन्होंने इस समस्या को देखते हुए यहां पर सड़के बनवाने का काम किया है। उन्हें उम्मीद है कि आगे भी वह इसी प्रकार का कार्य करेंगे। इस अवसर पर श्रवण कुमार शर्मा, सेठपाल चौधरी, योगेश कुमार, राजकुमार प्रजापति, मनोज शर्मा, मधुसूधन त्यागी, राजेंद्र नेगी, प्रकाश शर्मा, सुहेल, रामपाल चौहान आदि लोगों उपस्थित रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS