
रुड़की।भगवानपुर टोल प्लाजा से सीधे सोलानी नदी पुल को जोड़ने वाले मार्ग का निर्माण कार्य करा दिया गया है। इस अवसर पर विधायक ममता राकेश ने कहा है कि वह क्षेत्र के विकास के लिए संकलिप्त है और क्षेत्र में जरूरत के मुताबिक प्राथमिकता के तौर पर सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है।
भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने बताया कि भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के एन एच 73 टोल प्लाजा के पास बहादराबाद, धनौरी, इमलीखेड़ा, भगवानपुर, गागलहेडी को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। ग्रामीणों और किसानों की बहुत दिनों से मांग थी। आज इस मांग को पूरा कर दिया है। क्षेत्र के लोगों को इस मार्ग से तहसील भगवानपुर कार्यालय में आने-जाने में भी बड़ी सहूलियत होगी। भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि क्षेत्र के किसानों के खेतों तक पक्की सड़कों को बनाया जाए। क्षेत्र के विकास में निरंतर तेजी आएगी। सड़कों के अलावा चिकित्सा सुविधा और शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।




