
रुड़की। नगर निगम रुड़की ने प्लास्टिक और पॉलिथीन मुक्त अभियान तेज कर दिया है। इसके साथ ही अतिक्रमणकारियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। नगर निगम की टीम ने गुरुवार विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अतिक्रमणकारियों व पॉलिथीन का उपयोग करने वाले लोगों के चालान किए हैं।
कर निर्धारण एवं राजस्व अधिकारी एसपी गुप्ता के नेतृत्व में पहुंची टीम टू ने पॉलिथीन का उपयोग करने वाले आठ लोगों के 1600 रुपये के चालान किए हैं। जबकि टीम-3 द्वारा 7 चालान 1400 रुपये के किए हैं। जिससे कि पालीथिन के मामले में 3000 रुपये के 15 चालान हुए हैं। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए टीम वन द्वारा 9 चालान 5400 रुपये के किए है। नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी ने बताया कि गंदगी फैलाने वालों के अलावा प्लास्टिक और पॉलिथीन का उपयोग करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। इस संबंध में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमणकारियों पर सख्ती बरती जा रही है। सभी रेहड़ी व फड़ संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वह गंदगी न फैलाई और अपनी रेहड़ी और फड़ को व्यवस्थित ढंग से लगाए। कहीं पर भी उनकी रेहड़ी व फड़ के कारण आवागमन बाधित नहीं होना चाहिए। सड़क पर अवैध पार्किंग करने वालों को भी आगाह किया गया है । यदिअवैध पार्किंग बंद नहीं की जाती है तो उनके खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम क्षेत्र में सभी अवैध पार्किंग को चिन्हित कर लिया गया है। नगर आयुक्त ने बताया कि शहर का भ्रमण कर रिपोर्ट जुटाई गई है। जिन मार्गों पर भी सड़क किनारे बजरी, रेत, ईट,सेटरिंग का सामान रखा गया है । उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। संबंधित व्यक्तियों को चेतावनी दी गई है कि सड़क से यदि सामान नहीं हटाया गया तो उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई के अलावा अन्य कार्रवाई भी की जाएगी। नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र की पथ प्रकाश व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त है कुछ जगह स्ट्रीट लाइट खराब होने की सूचना मिली थी, वह सब ठीक कर दी गई हैं।




