
रुड़की। नगर निगम रुड़की ने अतिक्रमण कारियों,सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने वालों और प्लास्टिक- पॉलिथीन का उपयोग करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है।
आज अभियान के तौर पर सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार ( एसआई) के नेतृत्व में 5 व्यक्तियों के पॉलिथीन का उपयोग करने पर 1300 रुपये के चालान किए गए। टीम ने संबंधित व्यक्तियों को हिदायत दी कि यदि वह फिर से पॉलिथीन का उपयोग करते हुए पकड़े गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसके अलावा अतिक्रमणकारियों के चालान किए गए हैं। जिसमें दो व्यक्तियों के 500 रुपये के अतिक्रमण चालान किए गए। उन्हें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यदि वह फिर से अतिक्रमण करते हैं तो इस बार उनके खिलाफ अधिक धनराशि के चालान किए जाएंगे।
नगर आयुक्त और सहायक नगर आयुक्त को भेजी रिपोर्ट में बताया गया है कि कुल 7 व्यक्तियों के 1800 के चालान हुए हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में मृदुल कुमार ( एसआई) ,विपिन शर्मा,राहुल चौधरी व अमन कुमार शामिल रहे। वही आज स्वच्छता अभियान और तेज किया गया। सभी वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन और सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौर की देखरेख में चले स्वच्छता अभियान में नगर निगम क्षेत्र के हर गली- मोहल्ले को साफ कराया गया है। सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौर ने सभी वार्डों में स्वच्छता की स्थिति चेक की है। उन्होंने इस संबंध में आम नागरिकों से फीड बैक लिया है। इस संबंध में सहायक नगर आयुक्त ने सभी पर्यावरण मित्रों को दिशा निर्देश भी दिए हैं। साथ ही सहायक नगर आयुक्त के द्वारा पर्यावरण मित्रों से जानकारी ली गई है कि स्वच्छता के दौरान कहीं पर कोई किसी तरह की बाधा तो उत्पन्न नहीं हो रही है। उन्होंने कहा है कि यदि कोई व्यक्ति बार-बार मना करने पर भी सार्वजनिक स्थल को गंदा कर रहा है तो उसके खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर नगर निगम में दाखिल की जाए। सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौर ने निर्देश दिए हैं कि कहीं पर भी गंदगी के ढेर लगे नहीं होने चाहिए। नालियों की सफाई के दौरान जो भी गंदगी कूड़ा करकट बाहर निकाला जा रहा है, उसे कुछ घंटे बाद ही वहां से निस्तारित करा दिया जाएं। नगर निगम की टीम ने आज रुड़की रोडवेज के साथ ही रुड़की के हरिद्वार रोड मार्केट के नाले व नालियों की सफाई की है। सिविल लाइंस के अलावा आदर्श नगर क्षेत्र की नालियों की भी सफाई कराई गई है।




