
रुड़की। नगर निगम रुड़की द्वारा अधिकृत रेरीतन कंसल्टिंग द्वारा आज विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर वार्ड नंबर 25 (रामनगर) मूलराज कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन कराया गया। जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं व अध्यापिकाओं को शौचालय दिवस का महत्व और आवश्यकता से अवगत कराया गया। सभी को खुले में शौच ना करने के लिए प्रेरित करते हुए खुले में शौच करने से होने वाली परेशानियों व बीमारियों से अवगत कराया गया। वह स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अपने स्वच्छता खुले में शौच न करने देने की शपथ ली। सभी लोगों को यह भी समझाया की चार प्रकार के कूड़े में क्या-क्या आता हैं,मिक्स कचरा रखने से क्या समस्या आती है। बीमारी फैलने का खतरा बढ़ जाता है,वही अगर कचरे को अलग अलग रखा जाए तो किन समस्या का समाधान हो जाता है या हम बीमारी के खतरे से भी बचे रहते हैं संबंधित कार्यशाला में ब्रांड एंबेसडर रीना अग्रवाल टॉयलेट मां का उत्तराखंड रमेश भटेजा रेरीतन कंसलटिंग मूलराज इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य संबंधित स्टाफ उपस्थित रहे। सभी को बताया आसपास गंदगी ना फैलाएं खुले में कचरा ना फेंकने कूड़ा सिर्फ कूड़े वाली गाड़ी को ही दें।




