Latest Update

कठिन परिश्रम से ही जीवन में मिल सकती है सफलता 

रूड़की। 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के तत्वाधान में क्वांटम विश्वविद्यालय, मंडावर, रुड़की में आयोजित दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (युवा आपदा मित्र प्रशिक्षण) के दूसरे दिन कर्नल अमन कुमार सिंह, कैम्प कमांडेंट द्वारा आये हुऎ कैडेट्स का मार्ग दर्शन किया गया वह उन्हें आने वाले दिनों में कठिन परिश्रम करने के लिए प्रोतसाहित किया गया । उनके द्वारा बताया गया कि कठिन परिश्रम के माध्यम से ही जीवन में सफलता प्राप्त हो सकती है व एनसीसी सफलता प्राप्त करने का एक सशक्त माध्यम है । आज डिप्टी कैंप कमांडेंट मेजर डॉक्टर गौतम वीर द्वारा एनसीसी कैडेट्स को निर्धारित समय में कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने की कला पर विशेष ध्यान देने हेतु बताया गया वह अनुशासन को सफलता की कुंजी होना बताया

गया । दिन रात चलने वाले इस शिविर में सभी एनसीसी कैडेट्स को विशेष रूप से शस्त्र चलाना, मैप रीडिंग, दूरी का अनुमान लगाना, फील्ड सिग्नल, आपदा प्रबंधन इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा । इस अवसर पर कैंप एडजुटेंट कैप्टन सुशील कुमार आर्य द्वारा एनसीसी कैडेट्स के लिए इस शिविर के आयोजन हेतु विश्वविद्यालय परिसर उपलब्ध कराने पर संस्था के चेयरमैन अनिल गोयल को धन्यवाद प्रेषित किया व कैम्प की सुव्ययवस्थित आयोजन कराने हेतु विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ विवेक कुमार व कुलसचिव डॉ अमित दीक्षित का भी धन्यवाद किया । कैडेट्स को प्रशिक्षण कार्य उपलब्ध कराने में एकाउंट ऑफिसर संतोष भट्ट, प्रधान सहायक प्रमोद कुमार जोशी, ले0 रत्नेश कुमार, ले0 (डॉ) अंजना गुसाईं, सेकंड ऑफिसर सुशील कुमार, सेकंड ऑफिसर रेणु देवी, मीडिया प्रभारी सेकंड ऑफिसर कमल मिश्रा, केयरटेकर पंकज कुमार, केयरटेकर प्रियंका प्रजापति, सूबेदार मेजर अमर सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार पंकज कुमार पाल, सूबेदार सुरेश चंद्र, सूबेदार सुनील सिंह, सूबेदार राजेश, बीएचएम केशवानन्द, हवलदार पूर्ण सिंह, हवलदार दीपक, हवलदार राजेन्द्र सिंह, हवलदार जगत सिंह, हवलदार नरेश चंद्रा, हवलदार सुरजीत सिंह, हवलदार विनोद, नायक अभिषेक, ईएसम सतेंद्र सिंह, ईएसम सुबोध कुमार , ईएसम मंगल सिंह, कार्यालय अधीक्षक प्रशिक्षण रवि कपूर, वरिष्ठ सहायक सुरेश अवस्थी, डीईओ मीनाक्षी, धर्म सिंह, सन्दीप बुड़ाकोटी, सुनील भाई, सुभाष, राजवीर, राकेश, रविंदर आदि द्वारा विशेष ध्यान रखा जा रहा है ।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS