
देहरादून-भिलंग क्षेत्र की ग्राम सभा धारगांव में पंचायत उपचुनाव में बीएड की छात्रा शिवानी राणा को निर्विरोध ग्राम प्रधान चुन लिया गया। वह टिहरी जिले की सबसे कम उम्र की ग्राम प्रधान बनी हैं। बीते जुलाई माह में हुए पंचायत चुनाव में उसने प्रधान पद के लिए नामांकन भरा था, लेकिन नामांकन पत्र जांच के दौरान उनकी उम्र 21 वर्ष से तीन माह कम पाई गई थी। जन्मतिथि 16 अक्तूबर 2004 होने के कारण उस समय उनका नामांकन रद्द हो गया था।




