Latest Update

महाराजा शूर सैनी जी की जयंती समारोह में गुरुग्राम से नारनौल पहुंचे सैकड़ो लोग -सैनी सुधार सेवा समिति के नेतृत्व में पहुंंचे सैनी समाज के लोग

गुरुग्राम। महाराजा शूर सैनी जी की जयंती पर रविवार को नारनौल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में गुरुग्राम से सैनी समाज के सैकड़ों लोग पहुंचे। सैनी सुधार सेवा समिति के नेतृत्व में लोगों ने इस समारोह में भाग लिया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा सैनी समाज के महाराजा शूर सैनी जी के सम्मान में इस समारोह को संबोधित किया गया।

सैनी सुधार समिति एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य गुडग़ांव गांव के प्रधान विजय सैनी, कृष्ण गोपाल सैनी युवा सैनी समाज विकास समिति, गगन दीप गुरुग्राम सैनी युवा जागृति मंच (संबंधित समाज उत्थान न्यास), विमला रोहतास सैनी गुरुग्राम विधानसभा से सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन, राकेश महासचिव, उपप्रधान कृष्ण, जय किशन समाजसेवी, तेजराम पूर्व अध्यक्ष हरियाणा रोडवेज, रोहतास महावीर, अतर सिंह संरक्षक, रामकुमार सचिव, रोहतास सहसचिव, फूल सिंह समाजसेवी, ईशर सिंह, ललित, करमवीर, कंवरलाल, राजबीर, भागवत प्रशाद, कृष्ण सैनी, अतर सिंह समेत अनेक लोगों के मार्गदर्शन में लोग नारनौल पहुंंचे। गगन दीप सैनी ने कहा कि सैनी समाज कर्मयोगी समाज है। शिक्षित होकर खुद को स्थापित करने का काम समाज ने किया है। बुजुर्गों की ओर से देखे गए सपनों को आज की युवा पीढ़ी साकार कर रही है। आज हरियाणा ही नहीं, पूरे देश में सैनी समाज से युवा बड़े पदों पर आसीन हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार बेहतरीन काम कर रही है। समाज को उन्हें पूर्ण समर्थन है।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS