
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पर आशुतोष सोनी पुत्र मदनलाल निवासी मकान संख्या P-128, शिवालिक नगर, रानीपुर, हरिद्वार द्वारा सूचना दी गई कि चार अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी माता सुमित्रा सोनी को सम्मोहित कर सोने के कंगन, चेन, कान के टॉप्स, पर्स व एक मोबाइल फोन धोखे से ले गए।
सूचना पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया।
ठगी जैसी घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा गंभीरतापूर्वक लेते हुए घटना के खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक नगर को टीमें गठित कर मामले की जांच करने हेतु निर्देशित किया गया।
रानीपुर पुलिस टीमों द्वारा सुरागरसी एवं विभिन्न CCTV फुटेज का गहन अध्ययन किया गया। साथ ही पूर्व में ऐसी घटनाओं में लिप्त अपराधियों का डाटा खंगाला गया। इसी आधार पर जांच आगे बढ़ाई गई। चौकी प्रभारी गैस प्लांट उ0नि0 विकास रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आर्मी ग्राउंड शिवालिक नगर के कच्चे रास्ते से मो0सा0 TVS RADEON रजि0 UP 19 P 5569 सवार आरोपी अब्दुल गफ्फार पुत्र शेर मोहम्मद निवासी ग्राम शाहीपुर, थाना किठौर, जिला मेरठ (उम्र 26 वर्ष) को हिरासत में लिया। आरोपी के कब्जे से दो अदद पीली धातु के कंगन बरामद किए गए।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह और उसके साथी 1. दिलशाद उर्फ बॉबी, 2.मुजाहिद,3. गुलजार दो मोटरसाइकिलों से हरिद्वार आए थे और शिवालिक नगर में एक महिला को बातों में लगाकर उसके गहने व पर्स/मोबाइल लेकर फरार हो गए थे।
बरामद जेवरों को मेरठ व मुजफ्फरनगर में बेचने की कोशिश की, परंतु बिल न होने और कंगन पिचके होने के कारण सुनारों ने लेने से मना कर दिया।
हिरासत में लिया गया आरोपी आज वह कंगन बेचने ज्वालापुर जा रहा था।
आरोपी के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। साथ ही गिरोह के अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है। अब्दुल गफ्फार पुत्र शेर मोहम्मद, निवासी ग्राम शाहीपुर, थाना किठौर, जिला मेरठ (उम्र 26 वर्ष) पूछताछ करने के बाद चालान कर दिया गया है।




