
महाराजा शूरसैनी जयंती को लेकर 16 नवंबर को नारनौल में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर प्रचार जोरो से चल रहा है। सैनी समाज रादौर के प्रधान संदीप सैनी ने शनिवार को रादौर विधानसभा में आदि गांवों का दौरा किया। इस अवसर पर प्रधान संदीप सैनी ने बताया कि 16 नवंबर को नई अनाज मंडी नारनौल में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर गांवों का दौरा किया जा रहा है। विधानसभा रादौर से सैंकड़ों की संख्या में समाज के लोग भाग लेने नारनौल रवाना होंगे। कार्यक्रम में उतर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर गांवों का दौराकर ग्रामीणों को निमंत्रण दिया जा रहा। उन्होंने सभी से अपील की है कि सभी अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाए।
रादौर – मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों को निमंत्रण देते प्रधान संदीप सैनी।




