
रुड़की। रुड़की क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं को मज़बूत करने के लिए विधायक प्रदीप बत्रा लगातार सक्रिय हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ सब्ज़ी मंडी और आदर्श नगर में सड़कों की स्थिति का विस्तृत निरीक्षण किया।इस अवसर पर स्थानीय पार्षद शिवम् गोयल,सचिन कश्यप,रमेश जोशी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान विधायक प्रदीप बत्रा ने संबंधित अधिकारियों से निर्माण एवं मरम्मत कार्यों की प्रगति की पूरी जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्य तय मानकों के अनुसार गुणवत्तापूर्ण हो, ताकि आने वाले समय में स्थानीय जनता को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि जिन मार्गों पर आवागमन अधिक है, उन्हें प्राथमिकता देते हुए कार्य की रफ्तार तेज़ की जाए। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि बेहतर सड़कें न केवल यातायात को सुगम बनाती हैं, बल्कि व्यापारिक गतिविधियों और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी गति देती हैं। स्थानीय लोगों ने निरीक्षण के दौरान विधायक प्रदीप बत्रा के इस प्रयास की सराहना की और उम्मीद जताई कि जल्द ही इन सड़कों के सुधरने से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।




