Latest Update

कमिश्नर दीपक रावत ने दस्तावेज़ लेखक फैजान मिकरानी को फर्जी दस्तावेज़ बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा

हल्द्वानी। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने गुरुवार (आज) देर शाम सीएससी सेंटर बनभूलपुरा में छापा मारकर दस्तावेज़ लेखक फैजान मिकरानी को फर्जी दस्तावेज़ बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।

जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई बरेली निवासी रईस अहमद द्वारा कमिश्नर के जनता दरबार में की गईं शिकायत के आधार पर हुई। शिकायत में बताया गया था कि उनके नाम से किसी और व्यक्ति का स्थायी निवास प्रमाण पत्र तैयार कर लिया गया है।जांच में पाया गया कि यह फर्जी प्रमाण पत्र फैजान मिकरानी द्वारा बनाया गया था। इस दौरान दौरान कमिश्नर को कई ऐसे दस्तावेज़ मिले जो अन्य व्यक्तियों के नाम पर थे। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि फर्जी दस्तावेज़ बनाते समय दूसरे व्यक्ति के मोबाइल नंबरों का भी दुरुपयोग किया गया है।कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि यह कार्रवाई काफी समय से चल रहे फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ है। उन्होंने तहसील प्रशासन को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश देने के साथ ही सभी तहसीलों को आदेशित किया है कि सभी प्रकार के प्रमाण पत्र एवं दस्तावेज़ पूरी पारदर्शिता के साथ तैयार किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS