Latest Update

हरिराम आर्य इंटर कालेज मायापुर क वार्षिकोत्सव पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

हरिद्वार, 13 नवम्बर। हरिराम आर्य इंटर कालेज मायापुर का वार्षिकोत्सव उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव के अवसर पर विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश और उमंग के साथ भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीए अनिल वर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में ज्वालापुर इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य रोहिताश कंवर शामिल हुए। मुख्य अतिथि अनिल वर्मा ने खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए कहा कि वे इस विद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं और विद्यालय हमेशा से शिक्षा व खेल दोनों के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करता आ रहा है। उन्होंने छात्रों से कहा कि पढ़ाई के साथ समाज सेवा और सामाजिक सुधार के कार्यों में भी सक्रिय रहें। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं का मुख्य कर्तव्य केवल अध्ययन नहीं, बल्कि समाज निर्माण में योगदान देना भी है।

विशिष्ट अतिथि रोहिताश कंवर ने कहा कि खेल शिक्षा की आत्मा हैं। खेलों से ही स्वस्थ शरीर और मजबूत मन का निर्माण होता है जो अध्ययन के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विद्यालय परिवार द्वारा सीमित संसाधनों में इस प्रकार का आयोजन करने की सराहना भी की। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा.अरविंद शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन का भी केंद्र बनता जा रहा है।

इस अवसर पर सरीन कुमार, दीपक मिश्रा, श्रवण कुमार, जमशेद अली, नरेश शर्मा, प्रियंका राम कुमार, भानु, मेधा, भारत, अनमोल यादव, सौरभ भट्ट, परवीन त्यागी निधि शर्मा राजेश, राधिका, संजय कुमार, नीरज कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

खेलकूद प्रतियोगिताओं 100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में संध्या ने प्रथम, आरोही ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ग्रेजुएट वर्ग में अंजना प्रथम और चांदनी द्वितीय रहीं। जूनियर बालक वर्ग में अभिमन्यु ने प्रथम, हिमांशु ने द्वितीय और वंश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग में अंकुश प्रथम, निशांत द्वितीय और आयुष तृतीय रहे। 200 मीटर बालिका दौड़ में मानसी प्रथम, नेहा द्वितीय और भावना तृतीय स्थान पर रहीं। 400 मीटर बालिका दौड़ में सलोनी यादव प्रथम, चाहत द्वितीय और अनुराधा तृतीय रहीं। 200 मीटर जूनियर बालक वर्ग में अभिमन्यु प्रथम, पवन द्वितीय और हिमांशु तृतीय रहे। 400 मीटर सीनियर बालक वर्ग में निशांत प्रथम, रोहित द्वितीय और अंकुश तृतीय स्थान पर रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS