
रुड़की।कांग्रेस की जिला उपाध्यक्षा एवं समाजसेविका डॉक्टर शाजिया नाज एडवोकेट ने सुपर स्टील ट्रेडर्स का फीता काटकर उद्घाटन किया।उद्घाटन करते हुए डॉक्टर शाजिया नाज एडवोकेट ने कहा कि लगन और मेहनत के बल पर ही व्यक्ति आगे बढ़ता है तथा कामयाबी उसके कदम चूमती है।उन्होंने कहा कि सुपर स्टील ट्रेडर्स की शुरुआत क्षेत्र की आर्थिक प्रगति के लिए एक अच्छा कदम है।इस प्रतिष्ठान से न केवल लोगों को उच्च गुणवत्ता का सामान मिलेगा,बल्कि अनेक युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।उद्घाटन के दौरान डीलर मोहम्मद इकबाल में सभी अतिथियों का सम्मान किया तथा विश्वास दिलाया कि ग्राहकों की सेवा और गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी,इससे पूर्व यहां पहुंचने पर डॉक्टर शाजिया नाज एडवोकेट का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।इस मौके पर बड़ी संख्या में व्यापारीगण,समाजसेवी तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे।





















