Latest Update

भक्तों के कष्ट दूर करते हैं भगवान भैरव-मदन कौशिक भय का हरण कर भक्तों का कल्याण करते हैं भगवान भैरव-महंत कौशलपुरी काल भैरव मंदिर आशारोड़ी में धूमधाम से मनायी भैरव अष्टमी

हरिद्वार, 12 नवम्बर। कनखल स्थित काल भैरव मंदिर आशारोड़ी में भैरव अष्टमी धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर मंदिर के महंत कौशलपुरी महराज के संयोजन में हवन पूजन किया गया। नगर विधायक मदन कौशिक ने भी हवन में आहुति दी और सभी के कल्याण की कामना की। मदन कौशिक ने कहा कि भगवान भैरव की कृपा से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं। समाज को धर्म और अध्यात्म का ज्ञान देकर कल्याण के मार्ग पर अग्रसर करने में महंत कौशलपुरी महाराज अहम भूमिका निभा रहे हैं। महंत कौशलपुरी महाराज ने कहा कि भय को हरने वाले भगवान भैरव की सदैव भक्तों का कल्याण करते हैं। जो व्यक्ति पूर्ण श्रद्धाभाव से भगवान भैरव की शरण में आता है। उसके सभी दुख दूर हो जाते हैं। भगवान भैरव की कृपा जिस व्यक्ति पर हो जाती है। उसका जीवन भवसागर से पार हो जाता है। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने सभी को भैरव अष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरिद्वार अध्यात्म और संतों की नगरी है। संतों के सानिध्य में प्राप्त ज्ञान से ही भक्तों का कल्याण होता है। इस अवसर पर मुख्य जजमान पवन बिहारी, महंत राजेश पुरी, महंत महेश पुरी, महंत हरिपुरी, महंत गोकुल पुरी, महंत भाव पुरी, स्वामी नागेंद्र महाराज, अमित गौतम, पंडित रानू कौशिक, धर्मेन्द्र घिल्डियाल, राजवीर, प्रेमसागर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS