Latest Update

जूनियर वर्ग में आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर और सीनियर वर्ग में आदर्श बाल निकेतन स्कूल रुड़की के छात्र प्रथम रहे अनुश्रुति एकेडमी में भारत विकास परिषद की ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता का द्वितीय चरण संपन्न

रुड़की। अनुश्रुति एकेडमी में भारत विकास परिषद अविरल गंगा शाखा द्वारा आयोजित ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता का द्वितीय चरण शाखा स्तर पर उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में जूनियर एवं सीनियर वर्ग के छात्रों ने भारतीय संस्कृति, इतिहास, भूगोल तथा राष्ट्रीय समसामयिक विषयों से जुड़े प्रश्नों में शानदार सहभागिता दिखाई। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर के और सीनियर वर्ग में आदर्श बाल निकेतन स्कूल रुड़की के छात्र रहे जो अब प्रांतीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान परिषद की ओर से सामाजिक सरोकार को ध्यान में रखते हुए दो श्रवण बाधित छात्रों को सुनने की मशीन प्रदान की गई। साथ ही दो प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास और अध्ययन के प्रति प्रोत्साहन बढ़ा।

परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों का उद्देश्य छात्रों में राष्ट्र के प्रति जागरूकता, ज्ञान और संस्कारों का संवर्धन करना है। कार्यक्रम का संचालन डॉ सत्येंद्र मित्तल जी ने किया। पर्यवेक्षक के रूप में रेणु गुप्ता उपस्थित रही। अनुश्रुति एकेडमी की प्रधानाचार्य विभूति सैनी के साथ शिक्षकों और सदस्यों द्वारा सुचारू रूप से सहयोग किया गया।

कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष शिवचरण पुंडीर के द्वारा विजेता छात्रों को आगामी चरण के लिए शुभकामनाएं दी गईं और सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन के लिए मेडल सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। बबिता आहूजा,सुगंध जैन,पीयूष गर्ग,राधेश्याम, रमा,अंजली,नीता,दिनेश, सतीश जैन, रीति, अनुपमा, नीरज,चौरसिया,ममता चंद्रा,भारत,सविता,प्रीति अग्रवाल,मधु,ऊषा,ऋषिपाल, आभा,विमलेश,नवीन, शिखा,ममता अरुणा मित्तल आदि सदस्य उपस्थित रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS