
धनौरी:- उत्तराखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती के शुभ अवसर पर हरिओम सरस्वती इंटर कॉलेज, धनौरी में एक भव्य जागरूकता रैली का आयोजन बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया। रैली का उद्देश्य विद्यार्थियों में राज्य की सांस्कृतिक विरासत, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना था।
रैली का सफल नेतृत्व कॉलेज के एन.सी.सी. विभाग के कार्यकारी अध्यापक श्री दीपक धीमान और एन.एस.एस. विभाग के कार्यकारी अध्यापक श्री विक्रम सिंह ने किया। इस अवसर पर एन.सी.सी. और एन.एस.एस. के सभी छात्र-छात्राओं ने एकजुट होकर शांति, स्वच्छता एवं एकता के संदेश से स्थानीय नागरिकों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्रधानाचार्य श्री राकेश चौधरी द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण, सामाजिक चेतना एवं राष्ट्र प्रेम की भावना को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने रैली को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी विभागों और शिक्षकों की सराहना की।
इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षकगण ( श्री मांगेराम चौहान, अर्जुन सिंह, घनश्याम, मनोज काम्बोज, अभिषेक सैनी, अनुराग कुमार, मनीष धीमान जी तथा श्रीमती वंदना सैनी, उनत्ति सैनी स्वाती गहलोत जी) उपस्थित रहे और उन्होंने सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रैली में “स्वच्छ रहें, स्वस्थ रहें”, “मेरा गांव-मेरी पहचान”, “उत्तराखंड गौरव हिमालय की शान” जैसे कई संदेशपूर्ण नारे लगाए गए।
रैली के समापन पर छात्र-छात्राओं को राज्य की स्थापना की पृष्ठभूमि एवं उसके विकास यात्रा के बारे में जानकारी दी गई।




