Latest Update

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता के संयोजन में ग्राम बिझौली में लगाए गए रक्तदान व निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

रुड़की।ग्राम बिझोली में पूर्व प्रधान मोहम्मद इसराइल की चौपाल पर विशाल रक्तदान शिविर एवं नेत्र जांच तथा निशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों का डॉक्टरों द्वारा उपचार किया गया और उन्हें दवाइयां वितरित की गई।कार्यक्रम संयोजक एवं कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता

ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस पर बिझौली गांव में रक्तदान तथा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया,जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया तथा मरीजों द्वारा स्वास्थ्य लाभ उठाया गया।कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि रक्तदान करना जहां बड़ा पुण्य का काम है,वहीं जरूरतमंद लोगों की सेवा करना भी महान पूण्य का कार्य है।उन्होंने कहा कि उनके द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन किए जाते हैं,जिससे कि जरूरतमंद लोगों को लाभ मिले और उन्हें इलाज के लिए अस्पतालों के चक्कर न काटने पड़े।वरिष्ठ समाजसेविका एवं कांग्रेस नेत्री पूजा गुप्ता ने कहा कि मानव सेवा

से बढ़कर कोई सेवा नहीं है।बिझौली गांव में लगाय गए शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया।उन्होंने कहा कि उनके द्वारा के समय-समय पर ऐसे आयोजन किये जाते रहत हैं और भविष्य में भी किया जाते रहेंगे।स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ फीता काटकर हुआ।इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता उदय सिंह पुंडीर,महिला कांग्रेस नेत्री उदय जैन,कांग्रेस नेता विकास त्यागी,हेमेंद्र चौधरी,सुशील कश्यप,बेनी प्रसाद सैनी,मनोज जयंत,प्रधान मीर हसन,समाजसेवी आदिल खरीदी,शमशाद

चेयरमैन,जाकिर हुसैन,रईस अहमद,शकील अहमद,एरोज पुरी, सलमान,तुलसी देवी, रितु कांडयाल,संजीव आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे तथा डॉक्टर अर्पित सैनी,डॉक्टर रामशुभग सैनी,डॉक्टर मोहम्मद शाबान,डॉक्टर तरुण त्यागी,डॉक्टर अनमोल व अरमान आदि ने स्वास्थ्य निरीक्षण कर मरीजों को दवाइयां विपरीत की।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS