
नारसन। लाठर देवाहूण गांव के उत्तराखंड की 25वीं स्थापना दिवस के उपलक्ष मे भव्य आयोजन उत्साह पूर्वक मनाया गया। स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय लाठर देवा हूण के प्रांगण में स्वच्छता दिवस, 200 मीटर दौड़ एवं योग का विद्यालय के प्रतिभावान छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया गया एवं अंत में झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती द्वारा पुरस्कृत किया गया। बालिका 200 मीटर में प्रथम स्थान चिंकी, दूसरा स्थान शिवानी एवं तीसरा स्थान रिया ने प्राप्त किया वहीं बालक 200 मीटर में प्रियांशु ने प्रथम अर्श ने तृतीय एवं रितिक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। हरिद्वार जिले के कबड्डी बालिका वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभावान छात्राओं चिंकी, शिवानी, प्रियांशी एवं जानवी को झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने मोमेंटो प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया एवं स्वच्छता अभियान में भी भाग लेकर सभी का उत्साहवर्धन किया।

वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के 25वीं स्थापना दिवस पर पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज लाठर देवा हूण नारसन में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं स्वच्छता प्रतियोगिता में विजेता को प्रस्तुत किया गया जिसके अंतर्गत चित्रकला में कुरान , पर्यावरण एवं ऊर्जा संरक्षण निबंध प्रतियोगिता में वरुण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं स्वच्छता आयोजन में (आयरन, गिरी , सिद्धार्थ) सफाई दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
इस अवसर पर पीएम श्री प्रभारी विपुल सालार,(ग्राम प्रधान ममता) प्रतिनिधि अशोक चौधरी, अरविंद सिंह, सुरेश प्रसाद, एसके राठौर, सतीश चंद्र, सुरेश चंद्र, सूरजभान, राकेश शर्मा, अब्दुल रहमान एवं आलोक द्विवेदी समेत गांव के सम्मानित नागरिकों नेउपस्थित होकर 25 वा उत्तराखंड स्थापना दिवस उत्साह पूर्वक मनाया।




