Latest Update

वंदे भारत एक्सप्रेस का रुड़की में हुआ ठहराव, क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर

रुड़की। रुड़की शहर एवं आस-पास के क्षेत्रवासियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक और गर्व से भर देने वाला रहा, जब लखनऊ से सहारनपुर तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव रुड़की रेलवे स्टेशन पर सुनिश्चित किया गया। इस निर्णय से पूरे हरिद्वार जिले सहित पश्चिमी उत्तराखंड के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और यह क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।

इस अवसर पर लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह, एवं रुड़की विधायक श्री प्रदीप बत्रा उपस्थित रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने इस ऐतिहासिक कदम पर प्रदेश एवं क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई दी और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा रेलवे विभाग को दी गई इस सौगात के लिए आभार व्यक्त किया।

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में रेलवे विभाग लगातार आधुनिकता और सुविधा की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठा रहा है। वंदे भारत जैसी अत्याधुनिक ट्रेन का रुड़की में ठहराव होना यह दर्शाता है कि अब छोटे और मध्यम शहर भी देश के तेज़ विकास पथ पर समान रूप से भागीदार बन रहे हैं।

राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने कहा कि यह ठहराव न केवल यात्रियों के लिए सुविधा प्रदान करेगा, बल्कि रुड़की के औद्योगिक, शैक्षणिक और पर्यटन क्षेत्रों को भी नई दिशा देगा।

भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह एवं विधायक प्रदीप बत्रा, एवं राज्य मंत्री शोभाराम प्रजापति ने भी प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि यह निर्णय रुड़की सहित पूरे जिले के लोगों के लिए गर्व का विषय है।

इस अवसर पर रेलवे स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार, वाणिज्य निरीक्षक अजय तोमर, डॉ अजय सुयाल, मनीष पाठक रेलवे विभाग के अधिकारीगण, रेलवे बोर्ड सदस्य प्रदीप कुमार, पूजा नंदा, धर्मवीर पिंकी, अभिषेक चंद्रा, जिला महामंत्री सागर गोयल, अक्षय प्रताप सिंह,सौरभ गुप्ता,भीम सिंह, पवन तोमर,प्रवीण संधू, अशोक आर्य, सुमित अग्रवाल, राजन गोयल,अनुराग त्यागी, गौरव कौशिक, अरविंद गौतम,एडवोकेट नवीन जैन, आशीष पंडित,सावित्री मंगला, अनुज अत्रे, रमेश भटेजा, सचिन गोदियाल, प्रमोद कुमार ,निशिकांत गोयल उसके बाद भाजपा जिला एवं मंडल के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने वंदे भारत के ठहराव को लेकर प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

रुड़की रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत के पहले ठहराव के साथ ही स्थानीय नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने इस निर्णय को प्रधानमंत्री मोदी जी की जनहितैषी नीतियों और विकास के प्रति समर्पण का प्रतीक बताया। इस ऐतिहासिक पहल से रुड़की आने-जाने वाले यात्रियों को तेज़, सुरक्षित और आधुनिक रेल सेवा का लाभ मिलेगा।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS