
रुड़की। उत्तराखंड राज्य के रजत जयंती स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में, समर्पण जन कल्याण संगठन ट्रस्ट, रुड़की ने राज्य स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाने की मुख्यमंत्री की अपील के तहत आदर्श नगर में एक सफल पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया।
यह संस्था द्वारा आयोजित किया गया दूसरा कार्यक्रम था।
मुख्य अतिथि के रूप में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट:
कार्यक्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, रुड़की, श्री दीपक रामचंद्र सेठ ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन संपन्न कराया।
‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण
होने पर सम्मान:
कार्यक्रम की शुरुआत में, ‘वंदे मातरम’ राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री सेठ ने समर्पण की पूरी टीम के साथ सर्वप्रथम राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गायन किया। इसके तत्पश्चात ही पौधारोपण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का संदेश और सहयोग का आश्वासन:
श्री दीपक रामचंद्र सेठ ने संस्था के इस बहुमूल्य योगदान की सराहना करते हुए कहा, “संस्था राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। और भी संस्थाओं को आगे आकर इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे रुड़की आए अभी कुछ ही समय हुआ है, और मैंने समर्पण संस्था के बारे में जैसा सुना था, यह उससे भी बेहतर कार्य कर रही है। मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।” श्री सेठ ने विश्वास दिलाया कि रुड़की नगर के सौंदर्यकरण में जहाँ भी संस्था को उनकी आवश्यकता होगी, वह हर संभव सहयोग करेंगे। उन्होंने स्वच्छता अभियान, शिक्षा अभियान, रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर जैसे जनहित कार्यों में संस्था के साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता दोहराई।
कार्यक्रम में उपस्थिति:
संस्था के पदाधिकारियों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का स्वागत किया, जिनमें पर्यावरण प्रभारी आर्य संदीप यादव एडवोकेट, अध्यक्ष नरेश यादव, महामंत्री प्रदीप गोयल, कोषाध्यक्ष शशिकांत अग्रवाल और वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास गुप्ता शामिल थे।
इस अवसर पर आदर्श नगर पार्षद सचिन कश्यप, मंडल अध्यक्ष बृजमोहन सैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश सैनी, समाज सेवी शोभित गौतम, अरुण कोहली, विकास गुप्ता, अनूप बंसल, संजीव सैनी, अंकुर त्यागी, महेंद्र सैनी, महिला शाखा अध्यक्ष रेनू गुप्ता, महामंत्री प्रति अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बबीता यादव, नीलम सिंघल, गौरव गोयल, सरवन सैनी सहित अन्य सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।





















