Latest Update

रुड़की के बहुचर्चित अस्पताल का बायो मेडिकल वेस्ट नगर निगम के कूड़ेदान में डाला जा रहा है. जिसके चलते नगर निगम क्षेत्र में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है.

रुड़की: एनजीटी के सख्त निर्देशों के बावजूद रुड़की में बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण का उचित बंदोबस्त नहीं किया गया है.यहां का एक बहुचर्चित अस्पताल मनमाने तरीके से नगर निगम के कूड़ेदान में इस खतरनाक कचरे को फेंक रहे हैं. जिससे नगर निगम क्षेत्र में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है.बता दें कि बहुचर्चित अस्पताल का बायोवेस्ट आधी रात को अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा एक साइकिल में लादकर शहर में रखे नगर निगम के कूड़ेदान में डाला जा रहा है. ये नियमों का उलंघन तो है ही साथ ही रुड़की नगर के सफाई कर्मचारियों और आमजन के लिए भी भारी परेशानी का सबब है.अस्पताल प्रबंधन कूड़े को नियमानुसार बायोवेस्ट गोदाम तक ना पहुंचा कर बड़ी-बड़ी अलग-अलग कलर की पॉलिथीन में बांधकर साइकिल में लादकर अस्पताल से कुछ ही दूरी पर रखे नगर निगम के कूड़ेदान में डाल रहा है. ये सारा काम आधी रात में चोरी छिपे किये जा रहा है. इसकी पुष्टि खुद अस्पताल के कर्मचारी भी कर रहे हैं. अस्पताल के एक कर्मचारी का कहना है कि वे ये कूड़ा विनय विशाल अस्पताल से लाते हैं. जिसके बाद हर दिन वो इसे यहां रखे कूड़ेदान में डालते हैं.वहीं, जब इस मामले से पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड अधिकारी सुभाष पंवार से बात की गई तो उन्होंने मामले को गंभीरता से देखने की बात कही. उन्होंने मामले में जांच का आश्वासन देते हुए कार्रवाई की बात भी कही.

SAMARTH DD NEWS
SAMARTH DD NEWS