
रुडकी। भारत विकास परिषद समर्पण शाखा रुड़की द्वारा आज टी बी मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत शाखा के सदस्य एवं कार्यक्रम प्रांत प्रभारी डॉ अजय भार्गव तथा सह प्रभारी डॉक्टर सुधीर चौधरी के मार्गदर्शन में टी बी के 25 पेशेंट को चतुर्थ माह का प्रोटीन युक्त आहार एवं प्रोटीन पाउडर का वितरण राजकीय चिकित्सालय रुड़की में शाखा के सदस्यों के सहयोग से किया गया ।
इसमें प्रत्येक मरीज को पांच किलो आटा, एक किलो चने की दाल, एक किलो काले चने, कुकिंग तेल एवं प्रोटीन पाउडर का डिब्बा दिया गया। शाखा द्वारा यह कार्यक्रम लगातार छह महीने तक चलता रहेगा। छह माह के पश्चात सभी मरीजों का मैडिकल चैकअप किया जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम में डॉ अजय भार्गव, डॉ संजय कुमार जैन, श्री हर्ष प्रकाश काला अध्यक्ष राकेश कुमार गर्ग एवं राजकीय चिकित्सालय के श्री आशीष शर्मा उपस्थित रहे।




