Latest Update

स्वदेशी से आत्मनिर्भर भारत’’ विषय पर वाद-विवाद, चित्रकला एवम् भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन

खानपुर। 25 वें राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह समारोह कार्यक्रम अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार के आदेशानुसार एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में नेशनल कन्या इण्टर कालेज खानपुर में ‘‘स्वदेशी से आत्मनिर्भर भारत’’ विषय पर वाद-विवाद, चित्रकला एवम् भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया।

सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य वैदिक संस्कृत महाविद्यालय खुब्बनपुर (भगवानपुर) ने बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर वोकल फोर लोकल की महत्ता पूरे भारत वर्ष में बढी हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य गठन को 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती स्थापना दिवस के रूप में प्रदेश भर में मनायी जा रही हैं। कालेज प्रबन्धक डॉ0 घनश्याम गुप्ता ने कहा कि छोटे राज्य के रूप में उत्तराखंड का भरपूर विकास हुआ हैं।

नोडल अधिकारी/प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को अपनाने से भारत वर्ष लगातार आत्म निर्भरता की ओर अग्रसर हो रहा हैं। सहायक नोडल अधिकारी एवम् बी0आर0सी0 समन्वयक सुशील सैनी ने कहा कि उत्तराखंड में स्थानीय उत्पादों की भरमार है तथा उनका स्वदेश में ही बडे उत्साह के साथ उपयोग किया जाता है। सी0आर0सी खानपुर वन्दना व सी0आर0सी0 गोवर्धनपुर रितेेष तथा भगवान शंकर इ0का0 तुगलपुर, खानपुर के शिक्षक मनोज गोयल ने भी विचार व्यक्त किये।

प्रतियोगिता प्रभारी चित्रकला वन्दना जोशी वाद-विवाद प्रतियोगिता गायत्री तथा भाषण प्रतियोगिता सविता धारीवाल के निर्देशन में सम्पादित चित्रकला प्रतियोगिता में कशिश, शिवानी, अंशिका ने, वाद-विवाद में ईशा गोयल, विपाशा, तथा रिया, कार्तिकूदेव व जिया, नेहा तथा भाषण प्रतियोगिता में ईशा गोयल, विपाशा, वंशिका ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को आयोजको द्वारा प्रोत्साहित किया गया।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS