
रुड़की।राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नगर निगम सभागार में स्वच्छता कर्मियों,पर्यावरण मित्रों तथा स्वच्छता अभियान से जुड़े पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।मेरी आवाज सुनो,जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित इस सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरडी शर्मा ने कहा कि स्वस्छता अभियान आज जन-जन की आवाज बन चुका है।उन्होंने कहा कि नगर निगम के स्वच्छता कर्मी भी इस अभियान का एक अहम हिस्सा हैं।उत्तराखंड गठन के अवसर पर निगम के स्वच्छता कर्मियों का सम्मान किया जाना हम सभी का कर्तव्य है।अतिथि के रूप में पहुंचे राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने कहा कि आज स्वच्छता अभियान में जनप्रतिनिधि ही नहीं,बल्कि प्रत्येक वर्ग और समाज का व्यक्ति इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने कहा कि स्वच्छता अभियान अब जन-जन का आंदोलन

बन चुका है।समिति की प्रदेश अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक रश्मि चौधरी ने सम्मान समारोह में अतिथियों एवं स्वच्छता कर्मियों का सम्मान करते हुए कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात ही नहीं,बल्कि हम सब का दायित्व भी है कि हम स्वच्छता कार्यक्रम को आगे बढ़ाने तथा पर्यावरण की रक्षा के लिए मिलजुल कर कार्य करें।इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेश कश्यप,क्रांतिकारी शालू सैनी,पंडित सरवन कुमार शर्मा,राजेंद्र धनकर,देवेंद्र सिंह पाल,हरिओम दत्त भार्गव,श्रीदेव सैनी,भाजपा नेत्री रोमा सैनी,रॉबिन पंवार,राजू सैनी,सुनील कुमार शर्मा,अशोक पांडे,आशुतोष शर्मा,अशोक शर्मा,बिजेंद्र कुमार,सरस्वती रावत,गीत गार्गी,सुनीता कुमारी आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।




