
रुड़की। शॉट ग्राउंड क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच एनसीए बुल्स ने एनसीए लायंस को हराकर जीत लिया। टूर्नामेंट के ऑफ़ द मैच ऋषि शर्मा रहे। विजेता और उप विजेता टीम को ट्राफी एवं पदक देकर सम्मानित किया गया।
नेहरू स्टेडियम में नवयुवक क्रिकेट अकादमी शॉट ग्राउंड क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें क्रिकेट अकादमी की चार टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल में पहुंची एनसीए बुल्स और एनसीए लायंस के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें एनसीए बुल्स ने विपक्षी टीम को तीन विकेट से हराकर फाइनल का खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट के मैच के मैन ऑफ़ द मैच ऋषि शर्मा रहे जिन्होंने तीन ओवर में 6 रन देकर दो विकेट लिए। फाइनल मुकाबले में विजेता और उप विजेता टीम को पार्षद मोहम्मद ताहिर पार्षद एवं व्यापार मंडल के महामंत्री कमल चावला ने ट्रॉफी और मैडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के टूर्नामेंट खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न करते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्ण विश्वास है इनके बीच से निकले खिलाड़ी एक दिन देश के लिए खेलेंगे। इस अवसर पर पूर्व मेयर यशपाल राणा,पूर्व सांसद राजेंद्र बाड़ी,अकादमी अध्यक्ष रिशु राणा, कोच देवेंद्र कुमार, दीपक चौधरी, मंथन कुमार, इंद्रपाल बेदी, डॉ ऐपी सिंह आदि उपस्थित रहे।




