Latest Update

गोपाष्टमी के अवसर पर गौ पूजन के लिए गौशाला सभा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

रुड़की।गौशाला परिसर में आयोजित दो दिवसीय गोपाष्टमी महोत्सव के दूसरे दिन हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया,इसके साथ ही गाय के गोबर से बने 31 फिट लंबे गोवर्धन की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कर उन्हें छप्पन प्रकार के भोग का प्रसाद चढ़ाया गया,वहीं गौ पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ गौशाला में जुटी रही।गौशाला परिसर में आयोजित गोपाष्टमी महोत्सव में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।भक्तों द्वारा गाय को गुड़,चने की दाल आदि का प्रसाद चढ़ाया,इसके साथ ही हवन यज्ञ का आयोजन किया गया,जिसमें ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चारण कर आहुतियां डलवाई और सभी के कल्याण की कामना की,साथ ही 31 फुट लंबे भगवान गोवर्धन की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा भी की गई।भक्तों ने उनके दर्शन कर परिक्रमा की।रुड़की गौशाला सभा के अध्यक्ष प्रमोद गोयल ने बताया की सैकड़ों लोग गोवर्धन भगवान की परिक्रमा करने आते हैं और गौशाला के साथ जन सहभागिता बढ़ी है।भगवान गोवर्धन का यह दर्शन अगले पांच दिनों तक सभी के लिए खुला रहेगा।सुबह और शाम को विधिवत रूप से आरती की गयी।इस अवसर पर हरिमोहन कपूर,राजीव जिंदल,वीरेंद्र गर्ग, प्रवीण संधू,अमित गोयल,अनिल गोयल,सत्येंद्र गोयल,प्रदीप परूथी,अजय गुप्ता,शशिकांत अग्रवाल,प्रवीण सब्बरवाल आदि बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS