
उत्तरकाशी। गुरुवार को श्रीमती कमलेश उपाध्याय द्वारा पुलिस अधीक्षक के रूप में विधिवत ढंग से जनपद पुलिस का चार्जभार ग्रहण किया गया। जनपद का चार्जभार ग्रहण करने से पूर्व उनके द्वारा उत्तरकाशी पहुंचकर बाबा काशी विश्वनाथ जी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की गयी।
नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा पुलिस लाइन ज्ञानसू में जनपद के पुलिस उपाधीक्षक एवं सभी थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की गयी। कानून व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही पुलिस लाईन ज्ञानसू उत्तरकाशी में विदाई समारोह आयोजित कर पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल के जनपद उत्तरकाशी से अभिसूचना मुख्यालय देहरादून स्थानान्तरित होने पर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सहित उत्तरकाशी पुलिस परिवार द्वारा उन्हें उपहार भेंट कर नये कार्यस्थल हेतु शुभकानाएं देते हुये भावभीनी विदाई दी गयी।




