
रुड़की। नगर निगम बोर्ड की बैठक में विकास के सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गए। महापौर अनीता अग्रवाल पार्षदों के साथ सामंजस्य बनाने में सफल रही। सभी ने नगर निगम क्षेत्र का संपूर्ण विकास कराने का संकल्प दोहराया। महापौर अनीता अग्रवाल ने कहा कि विकास के एजेंडे पर कार्य किया जा रहा है और सबको साथ लेकर जन भावनाओं के अनुरूप निर्णय लिए जा रहे हैं। अधिक से अधिक जन सुविधाएं बढ़ाई जा रही है।

नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक में नगर निगम क्षेत्र की बेहतर सफाई व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। सभी ने इस बात के लिए प्रसन्नता व्यक्त की कि महापौर के निर्देशन और सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौर के सुपरविजन में स्वच्छता अभियान बहुत ही अच्छा चल रहा है। पूरे नगर निगम क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। सभी पटल पर समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो रहा है। महापौर अनीता अग्रवाल और नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी के अलावा सभी अधिकारियों के द्वारा पार्षदों के द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों को गंभीरता से लिया जा रहा है। उनका समाधान हो रहा है। सफाई संबंधी जो भी सूचना नगर निगम

कार्यालय तक पहुंचाई जा रही है, उस पर सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौर तुरंत एक्शन ले रही है। टैक्स संबंधी मामलों का भी अब काफी तेजी से निस्तारण हो रहा है। टेक्स निर्धारण एवं राजस्व अधिकारी एसपी गुप्ता सभी शिकायतों को गंभीरता से ले रहे हैं। समय रहते सुनवाई कर रहे हैं। कार्यालय अधीक्षक द्वारा कार्यालय की बेहतर व्यवस्था में बहुत ही अच्छी की गई है। अब फरियादियों के सामने पहले जैसी दिक्कत नहीं है। पथ प्रकाश की व्यवस्था में बड़ा सुधार हुआ है। खराब स्ट्रीट लाइट तुरंत बदली जा रही है। बोर्ड बैठक में कलियर विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि रामपुर चुंगी पर बनी पुलिया को ठीक किया जाए ताकि वहां जलभराव की समस्या से निदान मिल सके। पार्षद संजीव तोमर द्वारा उठाई गई मांग पर महापौर अनीता अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि 15 नवम्बर तक सभी समितियों का गठन कर दिया जाएगा। पार्षद राकेश गर्ग ने निगम की भूमि किसी संस्था या विभाग को दिए जाने का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी विभाग और संस्थाएं अपनी भूमि खरीदने में सक्षम है। इसलिए नगर निगम की भूमि देना भविष्य के लिए गलत होगा। उन्होंने भूमि आवंटन पर 32 पार्षदों के हस्ताक्षर के साथ विरोध

किया। दिल्ली रोड पर नगर निगम की सीमा पर गेट का निर्माण राजा विजय सिंह के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव पार्षद कुलवीर चौधरी ने रखा। नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी ने बताया कि नगर की तीन प्रवेश सीमाओं पर गेट बनाने का प्रस्ताव पहली ही बोर्ड बैठक में पास हो चुका है । नाम रखे जाने का विचार बोर्ड में सहमति के बाद किया जाएगा।
पार्षद रिशु वर्मा ने कहा कि जब प्रस्ताव बोर्ड बैठक में पास हो जाते हैं। उन पर जल्द से जल्द अमल होना चाहिए।पार्षद यूज़ूर प्रजापति, प्रतिनिधि संजय प्रजापति और पार्षद पंकज सतीजा ने कचहरी के बाहर निगम की जमीन को पार्किंग के व्यवसायिक इस्तेमाल पर सवाल उठाए और उस पर लगाम कसने की मांग की। पार्षद सचिन कश्यप ने आदर्शनगर मुख्य मार्ग पर खड़ी बसों और ट्रकों के स्वामियों को नोटिस जारी करने की मांग की। सचिन कश्यप ने आदर्श नगर क्षेत्र के 45 विकास कार्य स्वीकृत कराए। पार्षद संजीव राय ने वेडिंग जॉन बनाए जाने की मांग की। बैठक में नगर आयुक्त राकेश तिवारी,सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौर,नगर स्वास्थ्य अधिकारी विक्रांत सिरोही,कर निर्धारण एवं राजस्व अधिकारी एसपी गुप्ता,पार्षद संजीव तोमर, ताहिर अहमद,प्रतिभा पाल,आकाश जैन,बबीता,नितिन त्यागी,कुलदीप तोमर,सीमा सैनी,प्रीति शर्मा,धीरज पाल,चारु चंद,नीतू शर्मा,बीरा देवी,अंकित चौधरी,सचिन चौधरी,सतबीर सिंह,देवकी जोशी,पूनम देवी, मनोज कुमार, शिवम अग्रवाल आदि मौजूद रहे।




