
धनौरी। हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में एनसीसी यूनिट स्थापित की गई है। घाड क्षेत्र के किसी डिग्री कॉलेज में एनसीसी की यह पहली यूनिट है। यूनिट स्थापना के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सोमवार को आयोजित यूनिट स्थापना कार्यक्रम का शुभारंभ एनसीसी रुड़की के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार सिंह, सूबेदार मेजर अमर सिंह, सीनियर ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर रवि कपूर, महाविद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष सुमन देवी एवं प्राचार्य डॉ. योगेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट कर्नल ने कहा कि एनसीसी केवल सेना में जाने की प्रेरणा ही नहीं देती है बल्कि जीवन जीने का तरीका सिखाती है। जीवन में हर कदम पर अनुशासन का महत्व है। प्राचार्य डॉ. योगेश कुमार ने कहा कि अति पिछड़े क्षेत्र में एनसीसी यूनिट की स्थापना से युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्र के अनेक युवा सेना और अन्य पैरामिलिट्री फोर्सेस में भर्ती होने की तैयारी करते हैं। उनके लिए हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी एक अच्छे प्रशिक्षण केंद्र के तौर पर अपनी पहचान स्थापित करेगा। इससे पहले महाविद्यालय पहुंचने पर सेना के अधिकारियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। अधिकारियों ने महाविद्यालय संस्थापक स्वर्गीय डॉ. तेजवीर सिंह सैनी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति की अध्यक्ष सुमन देवी ने की जबकि संचालन डॉ. दीपमाला कौशिक ने किया। इस अवसर पर डॉ.रिमझिम पुंडीर, डॉ रितु विश्नोई, संध्या त्यागी, डॉ अंजली गौड़, डॉ मोनिका चौधरी, डॉ रविंद्र कुमार, डॉ समीर मिश्रा, डॉ देवेंद्र कुमार, डॉ राहुल देव आदि उपस्थित रहे।




