
रुड़की। नगर में लंबे समय से चली आ रही आवारा कुत्तों की समस्या के समाधान की दिशा में रुड़की नगर निगम ने एक सराहनीय पहल की है। महापौर अनीता देवी अग्रवाल ने सोमवार को रुड़की के इब्राहिमपुर क्षेत्र में

पशु जन्म नियंत्रण (एबीसी) सेंटर” का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी, सभी पार्षदगण, एवं नगर निगम की टीम उपस्थित रही। महापौर अनीता देवी अग्रवाल ने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से शहर में बढ़ रही आवारा कुत्तों की संख्या को नियंत्रित किया जाएगा। यहाँ कुत्तों की नसबंदी,टीकाकरण एवं स्वास्थ्य जांच की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह केंद्र नगरवासियों की लंबे समय से चली आ रही परेशानी को दूर करने में मील का पत्थर साबित होगा।

अनीता देवी अग्रवाल ने नगर निगम टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और स्वस्थ बनाने के लिए निगम निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने नागरिकों से भी नगर को स्वच्छ रखने और पशुओं के प्रति संवेदनशीलता बनाए रखने की अपील की। नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी ने बताया कि पशु जन्म नियंत्रण (एबीसी) सेंटर के सुचारू संचालन के लिए प्रशिक्षित टीम तैनात की गई है और जल्द ही पूरे नगर क्षेत्र में इस अभियान को व्यापक रूप दिया जाएगा।

इस पहल को नगरवासियों ने भी खूब सराहा और महापौर अनीता देवी अग्रवाल की इस पहल को “जनहित में बड़ा कदम” बताया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ललित मोहन अग्रवाल,रमेश जोशीआदि काफी लोग मौजूद रहे।




