
रुड़की।पूर्वांचल एकता समिति रुडकी द्वारा लक्ष्मी नारायण मंदिर घाट स्थित छठ महापर्व धूमधाम से मनाया गया।समिति अध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय द्वारा कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंची वरिष्ठ समाज सेविका पूजा गुप्ता का फूल-मालाएं एवं पटका भेंटकर सम्मान किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेविका पूजा गुप्ता ने छठ महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छठ पूजा में व्रत का बड़ा महत्व है।यह पर्व सदियों से बड़ी श्रद्धा और

उल्लास के साथ मनाया जाता है,जिसमें छठ मैया की पूजा की जाती है और सूर्य देव की उपासना के बाद रात में छठी माता के भजन व कीर्तन कर विशेष पूजा की जाती है।इस अवसर पर समिति के संरक्षक अभय कुमार पांडे,सचिव जितेंद्र सिंह,कोषाध्यक्ष केशव पांडे,अशोक शुक्ला,वीरेंद्र शुक्ला,मधुर शुक्ला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।






