Latest Update

गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी की पंचम वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक आयोजित समिति की अध्यक्ष नीशू राठी ने प्रस्तुत किया आय-व्यय का ब्यौरा पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने की समिति के कार्यों की प्रशंसा

मंगलौर। आज लिब्बरहेडी सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड मंगलौर की पंचम वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक का आयोजन कुरडी,मंगलौर स्थित एक बैंकेट हाल में किया गया,जिसमें समिति की आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया।

सोमवार को लिब्बरहेडी सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड मंगलौर की पंचम वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अध्यक्ष नीशू राठी ने समिति के वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 का आय-व्यय का ब्योरा सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत किया, जिसका समिति के उपस्थित समस्त प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया, समिति की आय बढ़ाने के लिए उपस्थित सदस्यों द्वारा समिति का पेट्रोल पंप लगाए जाने, गैस एजेंसी खोले जाने, जैविक खेती को बढ़ावा देने, कृषि यंत्रों के सब्सिडी पर वितरण के सम्बन्ध में अपने विचार प्रस्तुत किए,समिति का अपना भवन बनवाए जाने,गन्ना मूल्य बढाए जाने, समिति क्षेत्र के गन्ना किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के उपाय आदि मुद्दों पर चर्चा की गई, अध्यक्ष नीशू राठी ने बताया कि यह समिति उत्तराखण्ड की पहली समिति है जिसका वित्तीय वर्ष 2024-25 तक का संतुलन पत्र बनवाकर ऑडिट का कार्य पूर्ण करा लिया गया है तथा आज वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक कराकर विधिवत रूप से अनुमोदन भी करा लिया गया है,नीशू राठी ने कहा कि उनके द्वारा समिति की प्रबन्ध समिति के सदस्यों के सहयोग से किसान हित में अनेकों फैंसले लेकर उनकों क्रियान्वित करने का कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि समिति स्तर पर समिति क्षेत्र के समस्त 66 ग्रामों के सभी गन्ना किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने कहा कि लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति का कुशल प्रबधन काबिले तारीफ है। यहाँ का प्रबधन बहुत अच्छा एवं पारदर्शिता से सराहनीय कार्य कर रहा है, समय पर समिति के कार्यों को क्रियान्वित किया जाना इस समिति के कुशल प्रबंधन का परिचायक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार गन्ना कृषकों के हितों के प्रति गंभीर है, जिसका जीता जागता उदाहरण है कि चीनी मिलें समय पर किसानों को गन्ना भुगतान कर रही हैं, उन्होंने कहा कि किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सरकार की ओर से किसान हितों में विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसका सीधा फायदा किसानों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वह मुख़्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर उनसे इस वर्ष गन्ने का मूल्य बढ़ाये जाने का आग्रह करेंगें। बैठक की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष नीशू राठी तथा संचालन वरिष्ठ सहकार सुशील राठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा, राज्य स्तरीय गन्ना सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्यामवीर सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना, रुड़की एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश त्यागी एडवोकेट, सचिव पंकज कुमार एडवोकेट, जिला सहकारी बैंक के महा प्रबंधक सौ सिंह, वरिष्ठ सहकार सुशील राठी, पूर्व अध्यक्ष मास्टर नगेंद्र कुमार, सहायक गन्ना आयुक्त, हरिद्वार कपिल मोहन,ब्लाक प्रमुख नारसन कोमल देवी, इकबालपुर गन्ना परिषद के अध्यक्ष जोध सिंह,ज्वालापुर गन्ना समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि बुद्धिमहाप्रताप, समिति की अध्यक्ष नीशू राठी, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, संचालक मण्डल के सदस्य पवन सैनी,अनुराग राठी, बीरबाला, अंगूरी देवी, सुनील कुमार, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक आदित्य कुमार, सचिव प्रभारी अनन्त सिंह, उत्तम शुगर मिल से अनिल सिंह, कुलदीप राठी, लक्सर चीनी मिल से बीएस तोमर, मांगेराम सिरोही, मोहित चौधरी, राजवीर सिंह, जयकुमार, रजत, ओमपाल,पारुल कुमार, ब्रजपाल सिंह, सचिन प्रधान, रोहित प्रधान, अवनीश कुमार,प्रमोद कुमार, वीरेश प्रताप चौहान तथा सामान्य निकाय के प्रतिनिधि एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS