Latest Update

महर्षि दयानंद के सिद्धांतों को अपनाने की जरूरत: यतीश्वरानंद

हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतत्व में वेद मंदिर आश्रम में आर्य समाज की हुई बैठक में हरिद्वार में 23 नवंबर को निकाली जा रही आर्य राष्ट्र निर्माण यात्रा को लेकर रुपरेखा तैयार की गई। शोभायात्रा स्वामी दर्शनानंद महाविद्यालय ज्वालापुर से शुरू होकर सिंहद्वार, हरिद्वार आर्यनगर चौक से होते, वानप्रस्थ आश्रम, वैदिक मोहन आश्रम खड़खड़ी में समापन होगा।

रविवार को वेद मंदिर आश्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरनंद के नेतृत्व में आर्य समाज की बैठक हुई। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि आर्य समाज के प्रवर्तक महर्षि दयानंद के सिद्धांतों को अपनाने की जरूरत है, क्योंकि समाज में परिवारों के विघटन होने के साथ और फैल रही कुरुतियों को दूर करने की जरूरत है। बढ़ती नशावृत्ति के कारण बढ़ रहे विभिन्न तरह के अपराधों एवं विकृत्तियों से मुक्ति के लिए उन्होंने आज की युवा पीढ़ी को वेद पढ़ने की जरूरत है। उन्होंने एक देश में एक अभिवादन होने की बात कही।

आर्य समाज के जिला प्रधान यशपाल आर्य ने बताया कि 23 नवंबर को हरिद्वार में आर्य राष्ट्र निर्माण यात्रा निकाली जाएगी। जिसके माध्यम से शिक्षा, चिकित्सा एवं न्याय निशुल्क की मांग के साथ चरित्र निर्माण, बेरोजगारी को दूर करने आदि मांगों को लेकर संदेश दिया जाएगा। उन्होंने आर्य राष्ट्र निर्माण यात्रा को सफल बनाने के लिए आह्वान किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान हाकम सिंह, मानपाल सिंह आर्य, कोषाध्यक्ष ब्रह्मपाल आर्य, दिनेश कुमार आर्य, इंद्रराज सिंह, भोपाल गिरी, जिला पुरोहित बलवंत सिंह आर्य, डॉ रामपाल, चौधरी राज सिंह, ज्ञान सिंह, नितिन आर्य, रामपाल आर्य, मास्टर यशवीर सिंह, जयपाल सिंह, वीरेंद्र आर्य आदि मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS