
रुड़की। बसपा नेता एवं रविदास धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष योगेश प्रमुख पर कुछ लोगों ने हमला किया है। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं समर्थकों की अस्पताल के बाहर भीड़ जमा रही।
बताया गया है कि मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में हरिद्वार रोड स्थित बेलड़ा तिराहे के समीप कुछ कार सवार लोगों ने योगेश पर हमला किया है। जिसमें योगेश घायल हो गए। योगेश के सर में कुछ चोटे आई है। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल और फिर निजी अस्पताल ले जाया गया। वहीं योगेश पर हमले की जानकारी मिलते ही समर्थकों की भीड़ अस्पताल के बाहर जुटी रही। इसके साथ ही पुलिस भी मुस्तैद रही। फिलहाल योगेश की हालत गंभीर बताई गई है। इस संबंध में सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी मनीष उपाध्याय का कहना है कि झगड़े की सूचना आई थी हमलावरों की तलाश की जा रही है।




