Latest Update

इकबालपुर शुगर मिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी: गन्ना आयुक्त

रुड़की। गन्ना कमिश्नर से वार्ता के बाद काफी समय से चल रहा है उकिमो का धरना गुरुवार को स्थगित कर दिया गया। गन्ना आयुक्त ने किसानों से वादा किया कि इकबालपुर शुगर मिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही तौल केंद्रों में भी कटौती की जाएगी। 

रुड़की तहसील में उत्तराखंड किसान मोर्चा के कार्यकर्ता विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 53 दिनों से धरने पर बैठे थे,नौ अक्टूबर को महापंचायत में पहुंचे अधिकारियों ने सभी मुद्दों पर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया था। वही किसान इकबालपुर शुगर मिल से बकाया भुगतान की मांग को लेकर सख्त रुख अपनाए रहे और महापंचायत पूरी होने के बाद भी तहसील में धरना जारी रखा। धरने के 54 वें दिन गन्ना कमिश्नर त्रिलोक मर्तोलिया धरना स्थल पर पहुंचे। किसानों ने शुगर मिल पर बकाया भुगतान न देने पर कारवाई की मांग की जिसमें कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि भुगतान न होने पर मिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जायेगा और तौल केंद्रों में भी कटौती की जाएगी। कमिश्नर के अनुरोध पर किसानों ने धरना स्थगित कर दिया। मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि फिलहाल धरना स्थगित किया गया है और अगर मामले में कारवाई न करके गन्ना विभाग ने किसानों के साथ धोखा किया तो पंचायत कर अगली रणनीति तैयार की जाएगी। इस अवसर पर सुरेंद्र नंबरदार, धर्मेंद्र, महकार सिंह,मोहम्मद आजम,समीर आलम,आकिल हसन,राजपाल सिंह, पवन त्यागी,अनिल सैनी,दीपक पुंडीर,सरकार सुखदेव सिंह,राजेंद्र सिंह, कंवर पाल आदि मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS