Latest Update

रोडवेज और बाइक की जबरदस्त टक्कर में दो नाबालिग छात्रों की दर्दनाक मौत,एक गंभीर रूप से घायल

रुड़की।नगर के समीपवर्ती रामपुर में रोडवेज बस और बाइक की टक्कर लगने से दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि इस हादसे में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों छात्रों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया,वहीं गंभीर रूप से घायल छात्र की स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने घायल छात्र को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।इस हादसे में दिपावली से पहले दो घरों के चिराग बुझ गए‌।परिजन भी छात्रों के इंतजार में पलक-पावड़े बिछाए हुए थे,किन्तु उनके पहुंचने से पहले मौत की खबर पहुंच गई।एक पल में दिवाली की खुशी मातम में बदल गई।इस हादसे की सूचना के बाद से परिजनों और मित्रों का रो-रोकर बुरा हाल है।जानकारी के अनुसार बीएसएम कॉलेज में इंटर की पढ़ाई करने वाले तीनों छात्र एक बाइक पर सवार होकर रुड़की से भगवानपुर की ओर जा रहे थे,जैसे तीनों बाइक से रामपुर पहुंचे तो उन्होंने एक टेंपो को ओवरटेक किया।इस दौरान सामने से आ रही रोडवेज बस से उनकी बाइक टकरा गई।हादसा इतना भीषण था कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए,जिसमें से एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया,जबकि दूसरे की मौत अस्पताल पहुंचने पर हो गई,वहीं तीसरे छात्र को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के नाम सूरज पुत्र गुलाब सिंह निवासी सालियर साल्हापुर,अमित पुत्र रिंकू निवासी नन्हेड़ा का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव अस्पताल भिजवा दिये हैं,इसके साथ ही पुलिस ने घायल सोनी पुत्र सुनील निवासी नन्हेड़ा को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया,जहां गंभीर रूप से घायल छात्र की स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया है।परिजनों को सूचना मिलते ही दिवाली की खुशी मातम में बदल गई।इस हादसे की सूचना के बाद से परिजनों और मित्रों का रो-रोकर बुरा हाल है।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS