भगवानपुर। भगवानपुर ब्लॉक की 25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का समापन अचीवर्स स्पोर्ट्स अकैडमी करौंदी भगवानपुर में सादगीपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व राज्य मंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता सुबोध राकेश ने कहा कि आज खेलों में कैरियर बनाने की अपार संभावनाएं हैं। एक खिलाड़ी, खिलाड़ी के रूप में,खेल पत्रकार के रूप में,कमेंटेटर के रूप में तथा खेल विश्लेषक के रूप में अपना कैरियर बना सकता है। इस दौरान उन्होंने सभी अध्यापक और प्यारे बच्चों को बहुत-
बहुत बधाई शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अचीवर्स अकैडमी करौंदी के मालिक राजकुमार सिंधु,व्यायाम शिक्षक अरुण मलिक,ओम सिंह विनीत सिंह,जतिन त्यागी, अमित सैनी,ओ पी सोनकर, मनीष सक्सेना, विपुल कुमार प्रदीप कुमार,भीम सिंह,सुधीर सैनी,नवीन सैनी,संजय पाल,नेत्रपाल,रजत बहुखंडी,पुष्पराज सिंह चौहान,रजनीश, धनंजय,सैयद त्यागी, महिला व्यायाम शिक्षक रीना देवी, संगीता, उजमा, कल्पना सैनी, शालिनी मनी, सुप्रिया गोड़,पारुल निधि, कुमारी तनु,कुमारी शहरीन, कुमारी हिमांशी,कु पायल आदि उपस्थित रहे।